गुटखा शेयर ना करने पर दलित को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 03:39 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुटखे का पैकेट न शेयर करने पर दो लोगों ने एक दलित युवक को कथित रूप से आग लगा दी। जिससे युवक 20 प्रतिशत झुलस गया।

मामला सपोहा गांव का है। यहां के रहने वाला 32 साल का दलित युवक गुटखा खा रहा था। इस दौरान उसके 2 साथी भी पास खड़े थे। उनके मांगने पर दलित युवक ने गुटके का पैकट सांझा करने से मना कर दिया। बस फिर क्या था दोनों ने दलित युवक को कथित रूप से आग लगा दी। आस-पास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवक का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक 20 प्रतीशत जल चुका है।

वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 307, 325, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट की उपयुक्त धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि दलित युवक अपने घर गया और अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया। इसके बाद वह दुकान पर आया और खुद को आग लगा ली। हालांकि इस मामले में जांच अभी जारी हैै।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static