अांबेडकर के नाम पर योजना से दलितों का नहीं होगा विकास: मायावती

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:50 PM (IST)

लखनऊ: आज संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस है, जिसे सपा-बसपा मिलकर मना रही है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि बीजेपी जो दिखावटी नाटकबाजी कर रही है उसे बंद करे। दोहरे मापदंड से बीजेपी को कोई लाभ नहीं मिलेगा। मायावती ने कहा कि बीजेपी दलितों को बिल्कुल भी महत्व नहीं देती, ये सरकार पूर्ण रुप से जातिवादी है।

जानकारी के अनुसार मायावती ने सभी मामलों पर बीजेपी नेताओं को घेरते हुए कहा कि सभी नेताओं के बयान शर्मनाक हैं। उन्होंने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले में बीजेपी पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि उन्नाव-कठुआ गैंगरेप के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने वाली मोदी सरकार को इस एक्ट पर अध्यादेश लाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static