Bulandshahr: कोल्ड स्टोरेज हादसा में 2 मजदूरों के निकाले गए शव, 72 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 12:38 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में बीते शनिवार को कोल्ड स्टोरज में हादसे के बाद मलबे में दबे 2 मजदूरों के शवों का आज  मंगलवार को निकाला गया है। करीब 72 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दिनेश और हरिचंद के शवों को NDRF की टीम ने निकाला है। बता दें कि गाजर लोडिंग के दौरान कोल्ड स्टोरेज का स्ट्रक्चर धंसने से 4 मजदूर अंदर फंसे थे, जिनमें से 2 को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Agra: खेलते समय घर से गायब हुए 2 बच्चे कूलर में सोते मिले, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला

- बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ सकती है मुश्किलें, ताज कॉरिडोर घोटाले में CBI को मिली अभियोजन की स्वीकृति

PunjabKesari

हादसे में फंसे थे 4 मजदूर
बता दे कि हादसा जिले के सिकंदराबाद के ओल्ड खुर्जा रोड स्थित सनशाइन कोल्ड स्टोरे का है। जहां बीती 22 अप्रैल की रात अचानक गाजर लोडिंग के दौरान कोल्ड स्टोरे का स्ट्रक्चर धंसने से हादसा हो गया था।

PunjabKesari

इस हादसे में 4 मजदूर कोल्ड स्टोर के अंदर फंस गए थे। जिनमें से  NDRF और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद 2  मजदूरों को सकुशल निकाल लिया था, लेकिन 2 मजदूर फंसे रह गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए NDRF, SDRF, कई थानों की पुलिस और फायर सर्विस टीम 72 घंटे से रेस्क्यू कर रही थी। इसके बाद आज दोनों मजदूरों के शवों को कोल्ड स्टोर से बाहर निकाला गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- Prayagraj News: फिर अतीक के कार्यालय पहुंची पुलिस, दफ्तर में मिले थे जगह-जगह खून के धब्बे

- CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया था मैसेज...मामला दर्ज

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
इस हादसे की जानकारी देते हुए SP सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हादसे की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए है। इस हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, अब मृतकों के परिजन सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static