दलित महिला और उसके दो बच्‍चों के शव घर के अंदर मिले, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 01:45 PM (IST)

अमेठी: जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के कुकहारामपुर गांव में मंगलवार सुबह एक घर के अंदर बंद कमरे में दलित महिला व उसके दो बच्चों का शव मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है क्योंकि कमरा अंदर से बंद था। पुलिस के मुताबिक कुकहारामपुर निवासी धर्मराज सरोज लखनऊ में काम करता है जबकि उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। धर्मराज की मां भी उनके साथ गांव में ही रहती है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह घर का दरवाजा न खुलने पर धर्मराज की मां ने पड़ोसियों को बताया तो दरवाजा तोड़े जाने के बाद धर्मराज की पत्नी शीतल (28), बेटा नितेश (4), बेटी निधि (6) का शव कमरे के अंदर मिला। उन्होंने बताया कि निधि और नितेश के गले पर धारदार हथियार से हमले का निशान है, जबकि शीतल का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस अधीक्षक न‍े बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static