Etawah News: नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला साधु का शव, हत्या या आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 12:47 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में एक साधु का शव नीम के पेड़ पर लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को हुई तो पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां पर साधु के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और जांच पड़ताल शुरू की गई।
नीम के पेड़ पर लटकता पाया गया साधु का शव
बता दें कि जिले के भरथना इलाके में एक नीम के पेड़ पर साधु का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि घटना भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसराहार रोड पर स्थित हनुमान मंदिर का है जहां पर एक पुजारी पूरन दास मंदिर पर रहता था और मंदिर पर ही पूजा अर्चना किया करता था। आज सुबह कुछ लोगों ने पूरन दास के शव को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा उसके बाद उनके हाथ-पांव फूल गए। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची जहां पर पुजारी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
साधु की मौत के बाद बोले एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने घटना के मामले में जानकारी दी और बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने नीम के पेड़ पर साधु पूरन दास के शव को झूलता हुआ देखा जिसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि आपसी क्लेश के वजह से साधु ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के मामले में आगे जानकारी मिल सकेगी।