जंगल में खून से लथपथ मिला व्यापारी के बेटे का शव, अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की मांगी थी फिरौती
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 01:52 PM (IST)

प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ बाजार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर एक दिन पहले अपहृत किए गए व्यापारी के बेटे का जंगल में खून से लथपथ शव मिला है। दरअसल, रात लगभग साढ़े आठ बजे पुष्पराज के मोबाइल फोन में अपहरण व फिरौती की काल आई थी कि अपहरण कर्ताओं ने कहा था कि तुम्हारा बेटा शुभ उनके कब्जे में है। पंद्रह लाख रुपये लेकर डभौरा के जंगल में चुपचाप आओ। पुलिस को बताया तो गोली मार देंगे। पिता ने गुपचुप तरीके से बेटे को छुड़ाने का प्रयास भी शुरू कर दिया था लेकिन पड़ोसी पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने घटना के बारे में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को जानकारी दी।
उसके बाद से पुलिस सक्रिय थी और शुभ के सकुशल रिहाई के लिए प्रयास कर रही थी। अपहरणकर्ताओं की लोकेशन जनपद सीमा के डभौरा और बरगढ़ जंगल में मिली थी जिस पर प्रयागराज पुलिस ने बरगढ़ थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह से भी संपर्क किया था और हाईवे पर नाकेबंदी कराई थी। लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि जंगल में एक बच्चे का शव खून से लथपस पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ के सदर बाजार निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की का बेटा शुभ केसरवानी (14) शनिवार की सायंकाल लगभग चार बजे घर से निकला था और फिर लौटकर घर नहीं आया था। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। लेकिन बेटे का कही कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच पिता की मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आता है जिसमें 15 लाख की डिमांड की गई और पुलिस को बताने पर बेटे सहित हत्या की धमकी दी गई।
थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्य किशोर की हत्या पत्थर से कूच कर की गई है। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हत्या के बाद व्यापारियों में काफी रोष है। मृतक के पिता ने बताया कि शुभ केसवानी कस्बे के विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था। एक छोटी बहन भी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।