MP सड़क हादसे में मृतकों का शव बलरामपुर पहुंचा, मृतकों के घरों में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 02:28 PM (IST)

बलरामपुर: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रीवा जिले में हुए सड़क हादसे में बलरामपुर के 10 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। रीवा जिला प्रशासन में सात शव को बलरामपुर पहुंचा दिया है जबकि  3 शव रात तक पहुचने की सम्भावना है। बलरामपुर जिला अधिकारी ने बताया कि एमपी प्रशासन के सम्पर्क में है। तीन शव आज देर रात तक आने की उम्मीद है। बता दें कि 22 अक्टूबर को  हैदराबाद से यात्रियों से भरी बस गोरखपुर से आ रही थी।  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पहुंची थी इसी दौरान बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होगई। घायलों की चीखपुर कर सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने इस मामले में बताया कि घटनास्थल पर ही 14 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि  35 अन्य घायल हो गये थे। रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई। उन्होंने कहा कि यह बस हैदराबाद से चलकर गोरखपुर जा रही थी। पुष्प ने बताया कि गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस वजह से हुई यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पर पहुंचाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static