UP में माफियाओं के हौसले बुलंद! वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, प्रतिबंधित लकड़ी का कटान रोकने की चुकानी पड़ी कीमत
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 02:08 PM (IST)

इटावा (अरवीन) : यूपी के इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित यमुना पट्टी के जंगल में गुरुवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर भानु प्रताप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनके साथ गए तीन अन्य कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।
पहले से घात लगाए बैठे थे आधा दर्जन माफिया
सूचना के अनुसार, जंगल में लकड़ी काटे जाने की शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर डिप्टी रेंजर भानु प्रताप यादव तीन कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। टीम को जांच के दौरान कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आए। जब वनकर्मी वापस लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लकड़ी माफियाओं ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
डिप्टी रेंजर को माफियाओं ने बेरहमी से पीटा
हमले के दौरान तीन कर्मचारी भाग निकले, लेकिन डिप्टी रेंजर को माफियाओं ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर हमलावर डिप्टी रेंजर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों और वनकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल भानु प्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल डिप्टी रेंजर ने बताया कि हमलावर उनकी सोने की चेन और पर्स भी छीन ले गए।
हमलावरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लकड़ी माफियाओं के नाम चिन्हित कर लिए गए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन माफिया दबंगई के चलते कोई खुलकर विरोध नहीं करता।