पत्नी और भाई की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाले युवक की हुई मौत, परिजन शव लेने से किया इनकार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 02:31 PM (IST)

बाराबंकी: जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में 4 दिन पहले एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा उसके बाद अपने छोटे भाई और पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर खुद को गोली मार ली थी। भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पिता का इलाज चल रहा था। इस घटना के बाद इस युवक ने खुद को भी गोली मार ली थी जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा था।  जहां पर बीते सोमवार को रात में युवक ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन शव लेने से कतरा रहे हैं। पुलिस ने युवक के शव के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को सौंपी है।

बता दें कि  घटना बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की है। यहां एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका शव घर में दफना दिया था। इसके बाद उसने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए पिता को भी उस शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घर में कोहराम मचाने के बाद उसने घर की छत पर चढ़कर खुद को भी गोली मार ली। आरोपी और पिता की हालत गंभीर बनी हुई थी और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल हत्या के आरोपी से बयान लेने का इंतजार कर पुलिस को अब उसकी लाश ही मिलेगी, हत्या क्यों आरोपी की भी अब मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static