सहारनपुर में डेंगू का प्रकोप जारी, 40 बच्चों समेत 130 रोगियों में संक्रमण के मिले लक्षण...DM ने ली बैठक

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 08:46 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं हो रहा है। आए दिन दो से चार नए रोगी सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव मांगलिक और जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने आज बताया कि अब तक 40 बच्चों समेत 130 रोगियों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। डेंगू से पीड़ित 26 बच्चों को राजकीय मेडिकल कालेज के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया हैं।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और संक्रामक रोगों से बचाव को कार्ययोजना तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी रोगियों का उपचार किया जाए। जिला मलेरिया अधिकारी गौड़ के मुताबिक डेंगू को लेकर जिले में 254 शिविर लगाए जा चुके हैं और फतेहपुर समेत कई अस्पतालों में बेड आरक्षित रखे गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static