देवरिया: काम में लापरवाही बरतने वाले दो दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 08:17 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को गुरूवार को निलंबित कर दिया गया है।      

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को विवेचना में लापरवाही बरतने, सोशल मीडिया सेल में तैनात उप निरीक्षक रामबदन चौहान को सूचना देने में लापरवाही बरतने और लार थाने में तैनात मुख्य आरक्षी दिनेश कसौधन और आरक्षी संजीत सिंह को अपने क्षेत्र में अपराध न रोकने के आरोप में तथा आरक्षी पिन्टू यादव को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने उन्हें निलंबित कर दिया है।      

सभी निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाईन से अटैच कर उनके खिलाफ जांच करवाने की कार्रवाई शुरू करा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static