देवरिया: चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार,लाखों के जेवरात बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 05:19 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश की देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने आज चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपये के चोरी के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने यहां बताया कि सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पूरवा चौराहे से हाटा रोड के पास से तीन बालअपचारियों समेत सात आरोपियों अक्षय उफर् रक्षा डोम,सुनील यादव,किशन साहनी और गोल्डन कुमार सिंह व तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा बाल अपचारियों से दिन में शहर में जिन मकानों में ताले लगे रहते थे उनकी रैकी कराई जाती थी। रेकी के बाद सभी मिलकर रात में ताले तोड़ कर उसमें चोरी करते थे । चोरी के बाद रूपया बराबर बांट लेते थे और जेवरात को थोड़ा-थोड़ा कर के गोल्डन कुमार सिंह को बेच देते थे।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आज चोरी के जेवरात बेचने के लिए लाये थे ओर उसी दौरान उन्हें दबोच लिया गया। इस गिरोह ने देवरिया शहर के अलावा अम्बेडकर नगर, राघव नगर, शिवपुरम कॉलोनी, मुंसफ कॉलोनी, उमानगर और सोन्दा में गांव में चोरी की घटनाओं में अंजात दिया था। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 50 हजार रूपये नगद के अलावा करीब 31 लाख रूपये के जेवरात बरामद किये। इस सिलसिले में विधिक कारर्वाई की जा रही है। मिश्र ने बताया कि गोरखपुर परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक ने इस गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस दल का उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static