Deoria: त्रुटिपूर्ण विवेचना करने के आरोप में दरोगा निलंबित, 5 विवेचकों के खिलाफ जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 09:46 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने थाना रूद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर, एकौना का निरीक्षण करने के बाद त्रुटिपूर्ण विवेचना के आरोप में एक उप निरीक्षण विवेचक को निलंबित करने के साथ पांच विवेचकों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।      

जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि रूद्रपुर सर्किल, गौरीबाजार, मदनपुर और एकौना थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक गौरीबाजार में उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने निरीक्षण के दौरान लंबित अभियोगों की समीक्षा के दौरान 04 अभियोगों में त्रुटिपूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप मदनपुर थाने के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक निरंजन लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

साथ ही अनावश्यक रूप से दो वर्ष से अधिक समय से अभियोगों को लंबित रखने के संबंध में कुल पांच विवेचकों के खिलाफ एक माह में जांच कराकर अर्थदण्ड लगाने का निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static