Deoria News:  जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन पोखरे में डूबे 5 मासूम, दो की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:34 AM (IST)

Deoria News: देवरिया जनपद में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर स्नान के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए। स्नान करते समय पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर हालत में ICU में भर्ती है।

पहली घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव स्थित नया पोखरा की है, जहां व्रती महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थीं। उनके साथ स्नान कर रहे बच्चों में से चार अचानक पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों की तत्परता से सभी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन राधा गुप्ता (12) पुत्री पन्नेलाल और अमृता गुप्ता (9) पुत्री रामनारायण की हालत गंभीर पाई गई। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी गौरीबाजार लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर किया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमृता को ICU में भर्ती किया गया है और उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

इसी दिन, दूसरी घटना बैतालपुर क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया में हुई, जहां राज (10) पुत्र श्रवण गोंड पोखरे में नहाते समय डूब गया। उसे भी पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन हृदयविदारक घटनाओं से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static