देवरिया कांड: रेणुका कुमार और ADG की निगरानी में सभी लड़कियों का कराया गया मेडिकल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता की देख-रेख में सोमवार रात सभी 24 लड़कियों का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है।

PunjabKesariरेणुका कुमार ने कहा कि इस मामले में बालिका गृह की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी और उसके पति कृष्ण मोहन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने बालिका गृह , बाल गृह शिशु और सुधार गृह मेें रहने वाले बच्चों से बात की है। इस बारे में वह अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ और लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता।

PunjabKesari
बता दें कि, इस मामले को लेकर अभी कई और नए खुलासे हो सकते हैं। दो सदस्यीय टीम मंगलवार शाम मेडिकल रिपोर्ट समेत अन्य जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। जांच दल की रिपोर्ट के बाद कईयों पर गाज गिरेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static