डिप्टी CM ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, कहा-दुखद क्षण में पूरा देश शहीद जवानों के परिजनों के सा

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निंदा की।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ आतंकी हमला अत्‍यंत दुखद एवं निंदनीय है। मैं हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। इस दुखद क्षण में पूरा देश शहीद जवानों के परिजनों के साथ है।"

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हुए हैं और कई घायल हो गए। घायलों का इलाज श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में चल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static