डिप्टी CM केशव मौर्य ने कानपुर में हुई घटना पर जताया दुख, बोले- भू माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं और गरीब को छेड़ेंगे नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 06:07 PM (IST)

प्रतापगढ़ (बृजेश मिश्रा): उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) में सांसद खेल स्पर्धा 2023 (Parliamentarian Sports Competition 2023) का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कानपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कार्रवाई जाएगी। भू माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं और गरीब को छेड़ेंगे नहीं।

PunjabKesari

कानपुर में हुई मां-बेटी की मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कानपुर में हुई मां बेटे की मौत को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, बिल्डर के बिना बिके 11 फ्लैट किए सील...नहीं दे रहा था ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं

PunjabKesari

'भू माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं और गरीब को छेड़ेंगे नहीं'
इसी दौरान डिप्टी सीएम भू माफियाओं  को चेतावनी देते हुए कहा कि 'भू माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं और गरीब को छेड़ेंगे नहीं'।

PunjabKesari

अगले 25 सालों तक सरकार में आने वाले नहीं हैं अखिलेश- डिप्टी सीएम
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार का दूसरा राज्य काल चल रहा है। पहले भी हमारी ही सरकार थी और अब भी हमारी ही सरकार है। वहीं, अगर अखिलेश यादव सरकार में आने की सोच रहे हैं तो वह एक सपना देख रहे है। क्योंकि अगले 25 सालों तक वह सरकार में आने वाले नहीं है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करना बंगाल के इमरान को पड़ा भारी, बजरंग दल वालों ने पहुंचाया जेल

'राजनीतिक व्यक्ति को संयम की जरूरत होती है'
वहीं, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हुई सजा के बारे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को संयम की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में होने का मतलब ये नहीं होता है कि जो मन में आया बयान देने और बेवजह सड़क जाम। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों का सबकों सम्मान करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static