बस्ती महोत्सव में दिखेगी विकास की झांकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 03:22 PM (IST)

बस्तीः आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले बस्ती महोत्सव में जिले के उत्तरोत्तर विकास को झांकी के माध्यम से उकेरा जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर ने रविवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर 3 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में लेजर विधि से बस्ती के उछ्वव और विकास की झांकी दिखाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा महोत्सव, खेल-कूद, चित्रकला, रंगोली, योगा अभ्यास के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी गायन, पंडित जयकिशन महराज का कथक नृत्य, पारम्परिक वेश भूषा फैशन शो हास्य कवि सम्मेलन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति मेें नृत्य नाटिका गांधी एक यात्रा का प्रदर्शन किया जायेगा। डॉ. राजशेखर ने बताया कि आयोजन में स्थानीय तथा क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा मौका दिया जायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static