बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के सामने चले लात-घूंसे, भिड़ गए पुलिसकर्मी और श्रद्धालु, बीच बचाव करने आईं महिलाओं से बदसलूकी; Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:04 PM (IST)
Mathura News : मथुरा के वृंदावन में मंगलवार सुबह श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के एक समूह ने एक पुलिसकर्मी पर कथित तौर पर हमला किया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हेड कांस्टेबल यागवेंद्र पर कुछ श्रद्धालुओं ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने कहा, "कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर के अंदर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल यागवेंद्र पर हमला किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। मामला दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" वृंदावन के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बांके बिहारी मंदिर में अक्सर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ होती है।

