बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया मर्यादा का उल्लंघन, जूते-चप्पल पहन कर माथा टेकने आए श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 02:07 PM (IST)

वृदांवन: कान्हा की नगरी वृदांवन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से मर्यादा से हुआ खिलवाड़ और पुलिसकर्मीयों की लापरवाही सामने आई है। यहां मंदिर में श्रद्धालु जूते-चप्पल पहनकर घुस आए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में कई श्रद्धालुओं ने मर्यादा का उल्लंघन करते हुए जूते-चप्पल पहने हुए थे। एक या दो नहीं बल्कि कई श्रद्धालुओं ने चप्पल पहनी हुए थी। मंदिर में जूते-चप्पल पहने श्रद्धालुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल ये वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

PunjabKesari

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से यह श्रद्धालु मंदिर में जूते-चप्पल पहन कर घुस आए हैं। अगर पुलिसकर्मियों ने ध्यान दिया होता तो कोई भी श्रद्धालु मंदिर में जूते-चप्पल पहन कर न आता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static