धीरेंद्र शास्त्री बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग कैंसर रोग है, इन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 04:56 PM (IST)

प्रयागराज: पिछले काफी समय से विवादों और सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने यहां मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में दरबार में लगाया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मानव देह से बड़ा कोई चमत्कार नहीं है। पर्चे की परंपरा आज की नहीं है। बल्कि सदियों से चली आ रही है। महर्षि बाल्मीकि ने भोजपत्र पर पहले ही राम वनवास के बारे में लिख दिया था। मैं कोई चमत्कारी नहीं हूं, मेरे पास कोई चमत्कार नहीं है। मुझसे वही पूछना जो सुन सको। बालाजी के दरबार में सबकी अर्जी लग गई है। जो लोग यहां पर अर्जी लेकर आए हैं। बालाजी उनकी मनोकामना पूरी करेंगे।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने संगम तट पर स्नान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसे लोग कैंसर का रोग हैं। उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि देश को कायरों, कपटियों और क्रूर लोगों से बड़ा खतरा है। ऐसे लोग धर्म और देश दोनों का नुकसान करते हैं। वहीं, हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर सफाई देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मैं ना तो राजनेता हूं ना राजनीति करता हूं और ना ही मीडिया में जगह पाने के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा हूं...मैं यहां से सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रार्थना कर रहा हूं। यह प्रार्थना हिंदू राष्ट्र के लिए है। धीरेंद्र शास्त्री ने संगम में स्नान किया और उसके बाद माघ मेले में संतों से मुलाकात की।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- मैं राजनीति यात्रा पर नहीं हूं। अब वह मेजा पहुंच गए हैं। कुछ देर में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगाने वाले हैं। यहां हजारों भक्त-समर्थक मौजूद हैं। सुर्खियों में आने के बाद धीरेंद्र शास्त्री में यूपी में पहली बार दरबार लगाया। यहां उन्होंने संगम तट पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद निर्मोही अखाड़े के संत संतोष दास (सतुआ बाबा) के पंडाल में पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की।