VIDEO: जीत के बाद जसवंतनगर में डिंपल ने दिया ऐसा भाषण ! सभी ताली बजाने लगे...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:56 PM (IST)

लखनऊ: मैनपुरी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचीत सांसद डिंपल यादव... जब भी जनता के बीच जाती है... तो कुछ चर्चाएं आम हो जाती है... ऐसा ही एक संबोधन डिंपल यादव का चर्चाओं में है... दरअसल शुक्रवार को डिंपल यादव ने जसवंतनगर में धन्यवाद सभा को संबोधित किया... इस दौरान चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी मौजूद थे... मैनपुरी लोकसभा के जसंवत नगर विधान सभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद देते हुए डिंपल यादव ने लोगों को संबोधित किया... इस दौरान मंच से डिंपल यादव ने कुछ ऐसा कहा कि कुछ लोग मंच से तालियां बजा रहे थे, तो कुछ लोग नारेबाजी करने लगे...  तो चलिए सबसे पहले डिंपल यादव का वो सबोधन सुन ही लिजिए...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static