गंदी बेडशीट और फर्श पर लेटा मरीज, यह है UP के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज का हाल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:05 PM (IST)

मेरठ: देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं इन दावों की पोल खोलते कुछ वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आलम ये है कि हर रोज़ कहीं न कहीं से आई कोई वीडियो सरकारी दावों की पोल खोलती नज़र आ रही है।
ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज का है। जहां की बदहाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक मरीज बेड की जगह नीचे फर्श पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के जिस बेड के नीचे मरीज लेटा हुआ है. उसकी चादर भी गंदी है और आसपास भी गंदगी दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब कॉलेज के प्राचार्य आरोपी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहे हैं।