तमंचे पर डिस्को: युवक ने डांसर के साथ हाथ में तंमचा लेकर किया डांस, एक्शन में पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:47 PM (IST)
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सोशल मिडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान नर्तकी के साथ-साथ एक युवक तमंचे को हाथों में लेकर डिस्को डांस करता नजर आ रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला ऊभाव थाना के तुर्तीपार गांव का है। सीओ रसड़ा ने बताया की युवक द्वारा हाथ मे तंमचा लेकर डांस करने का वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है। मामला संज्ञान में आते ही डांस करने वाले संदिग्ध युवक को पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं कार्यक्रम में इस तरह सरेआम तंमचा लेकर डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।