मुआवजे की मांग से असंतुष्ट किसानों ने किया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का घेराव

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 05:28 PM (IST)

मिर्जापुरः राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के चौड़ीकरण के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण में मिल रहे मुआवजे से असंतुष्ट किसानों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर बाहर उनका घेराव किया। इस दौरान मंत्री ने किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान शांत हुए। 
PunjabKesari
जिस समय किसानों ने केंद्रीय मंत्री का घेराव किया उस समय मंत्री जनता दरबार में बैठ कर लोगों की समस्या सुन रही थीं। कार्यालय के बाहर नारेबाजी सुन केंद्रीय मंत्री बाहर निकली और किसानों से मिलकर उनकी समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि यहां 89 घरों का हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बिजली और पानी का कनेक्सन 2 हफ्ते पहले काट दिया है। उसी से नराज सैकड़ों मुहल्लेवासियो ने मंत्री के कार्यालय पहुंच कर घेराव किया। महिलाओं ने सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन कर पानी बिजली की मांग की। मंत्री ने लोगों की बात सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

किसानों का कहना है कि अगर मुआवजे को लेकर कोई समाधान नहीं निकलता तो वह आंदोलन करेंगे। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static