Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किया नामांकन, पहले दिन खीरी लोकसभा सीट से किया पर्चा दाखिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 07:57 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने बृहस्पतिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन खीरी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया।

खीरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश सिंह भदौरिया ने भी नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, लखीमपुर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा और संजय कुमार के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खीरी सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होगा। टेनी ने वर्ष 2014 और 2019 में खीरी सीट जीती थी। 

यह तीसरा मौका है जब वह इस सीट से मैदान में हैं। टेनी का बेटा आशीष मिश्रा अक्टूबर 2021 में कृषि कानूनों पर विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में अभियुक्त है। वर्तमान में वह जमानत पर है। इस वारदात में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static