UP: ललितपुर के जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित, फरवरी में लगा था वैक्सीन का टीका

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 09:16 AM (IST)

ललितपुर: ललितपुर जिले में रविवार को जिलाधिकारी समेत 12 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर डी.के. गर्ग ने बताया कि रविवार को 833 नमूनों की जांच में जिलाधिकारी समेत 12 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उन्हें 11 फरवरी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई थी। हालांकि, अभी 28 दिन बीतने के बाद दूसरा टीका नहीं लगा था। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का उपचार जारी है।

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 3,562 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 65 मरीज संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static