न्यायिक अधिकारियों को दीवाली का तोहफाः हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में स्थानांतरण के साथ की पदोन्नति

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 07:34 PM (IST)

प्रयागराज: दीपावली से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों को तोहफा दिया है। हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ-साथ उनकी पदोन्नति भी की है। स्थानांतरित अधिकारियों की कुल संख्या 141 है। जिनमें मित्र पाल सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सीतापुर को पीठासीन अधिकारी गोरखपुर में, संजय वीर सिंह एडीजे अमरोहा को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संतकबीर नगर में, अहमद उल्लाह खान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अलीगढ़ को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल एटा में, क्षितिज कुमार श्रीवास्तव निबंधक (न्यायिक) हाईकोर्ट इलाहाबाद को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बरेली में, संजय कुमार (द्वितीय) प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अमरोहा को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया में, सत्यदेव गुप्ता एडीजे हरदोई को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल फैजाबाद में स्थानांतरित किया गया है।

PunjabKesari

इसके अलावा जूनियर डिवीजन के 207 न्यायिक अधिकारियों की पद पर पदोन्नति हुई है। जिनमें श्रीमती रुमाना अहमद आगरा को लखनऊ में, गिरेंद्र सिंह अमरोहा को कासगंज में, आशीष थिरानिया औरैया को बांदा में, श्रीमती वंदना (प्रथम) औरैया को बाराबंकी में, श्रीमती नितिशा चौधरी कासगंज को मेरठ में सरजिल खान लखनऊ को गाजियाबाद में, संजय कुमार (चतुर्थ) लखनऊ को रामपुर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ साथ 48 सीनियर डिवीजन के न्यायिक अधिकारियों को एचजेएस के पद पर पदोन्नति दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static