डॉक्टर बने जल्लाद: टमाटर ₹20 किलो में न देने पर डॉक्टरों ने सब्जी वाले को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:15 PM (IST)

इटावा ( अरवीन ) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां पर टमाटर ₹20 किलो में न देने पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुछ डॉक्टरों ने एक सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के सैफई थाना क्षेत्र के अमरसीपुर मोड़ का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सब्जी विक्रेता नेम सिंह अपने बहनोई प्रमोद कुमार के साथ रहकर अमरसीपुर रोड पर सब्जी की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे, सैफई विश्वविद्यालय के लगभग दो दर्जन सीनियर और जूनियर डॉक्टर सब्जी खरीदने दुकान पर पहुंचे। उन्होंने टमाटर का दाम पूछा, जिस पर नेम सिंह ने ₹40 प्रति किलो बताया। इस पर डॉक्टरों ने ₹20 किलो में देने की बात कही। जब दुकानदार ने मना किया, तो डॉक्टर आपा खो बैठे और उस पर टूट पड़े।
जान बचाने के लिए दुकान में घुसा युवक
जान बचाने के लिए नेम सिंह पास की किराना दुकान में घुस गया, लेकिन डॉक्टर वहां भी पहुंच गए और लात-घूसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित का मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंक दिया, जिससे वह टूट गया। मारपीट में दुकानदार के मुंह से खून निकल आया और उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं।
घटना सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के एक प्रोफेसर सहित कई डॉक्टर स्पष्ट रूप से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गए। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टरों जैसी सम्मानित पेशे से जुड़े लोगों द्वारा इस तरह की गुंडई बेहद शर्मनाक है।