''Doctor साहब कब आएंगे...₹400 फीस देकर घंटों इंतजार...'', मरीज को इतना पूछना पड़ा भारी, आगबबूला डॉक्टर और बाउंसरों ने जमकर पीटा; देखें गुंडागर्दी की लाइव फुटेज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:15 PM (IST)

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां डॉक्टर और उसके बाउंसरों की गुंडागर्दी की लाइव तस्वीर ने हड़कंप मचा दिया है। जिले के सूरज ई एन टी हॉस्पिटल में मरीज घंटों इंतजार करते रहे। इलाज में देरी होने पर  मरीजों ने डॉक्टर के आने का समय पूछ लिया। नतीजा ये हुआ कि देरी से पहुंचे डॉक्टर और उनके बाउंसरों ने एक मरीज को आते ही जमकर पीटा। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित मरीज की पत्नी चीख चीखकर मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। 

400 रुपये फीस देकर घंटों इंतजार .... 
घटना के बाद पुलिस ने डॉक्टर और उसके बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर की एक कॉपी भी मौजूद है। पूरी घटना सहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर स्थित सूरज ई इन टी हॉस्पिटल की है। डॉक्टर और उसके बाउंसरों की गुंडागर्दी की यह लाइव तस्वीर किसी फिल्म से कम नहीं थी। पीड़ित मरीजों की मानें तो वे कई घंटों से 400 रुपये फीस देकर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे।

डॉक्टर के आने का समय पूछने पर कहा गया- चुपचाप बैठो
पीड़ित मरीज के मुताबिक, काफी देर बाद जब उन्होंने रिसेप्शन पर डॉक्टर के आने का समय पूछा तो उनसे कहा गया- चुपचाप बैठो। डॉक्टर साहब जब आये तो उन्हें चैम्बर में बुलाया और बेसमेंट में ले जाकर जमकर पीटा। पीड़ित की पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन डॉक्टर को जरा भी रहम नहीं आई। अन्य मरीजों ने मिलकर उनके पति को बचाया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित मरीज की तहरीर पर डॉक्टर और उसके बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static