15 सेकेंड में 18 वार... दुकान में सोए युवक को ईंट से कूचकर मार डाला, घटना की वीडियो CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:56 PM (IST)

मेरठ ( आदिल रहमान ):  यूपी के मेरठ जिले में दो युवकों के बीच शराब के पीने के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया और फिर एक युवक ने दूसरे को युवक को ईटों से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दिया। यह पूरी घटना पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पहले हत्यारे ने रेकी की और फिर ईंट से मात्र 15 सेकेंड में 18 वार कर युवक को मौत के घाट उतार डाला ।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र भूनी गांव का है। यहां पर मात्र कुछ ही सेकंड में एक युवक ने दूसरे युवक को ईंटों से कूच कर बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार डाला। मृतक युवक का नाम पवन है और हत्यारे युवक का नाम सोनू उर्फ मोती है । बताया जा रहा है कि मृतक और हत्यारे के बीच सामान खरीदने को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद वारदात से एक रात पहले दोनों युवक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और दोनों के बीच शराब पीने के दौरान फिर विवाद हुआ। जहां विवाद में हत्यारे के द्वारा मृतक को जाति सूचक शब्द कहते हुए गालियां दी गईं। इसके बाद मृतक पवन दुकान पर जाकर सो गया था। वहीं देर रात हत्यारा सोनू उर्फ मोती गली में घूमता हुआ पवन की दुकान के पास पहुंचा और फिर मौका देखकर इस बात का जायजा लिया कि आखिर पवन जाग रहा है या सो रहा है । जब उसने इस बात की तसल्ली कर ली की पवन गहरी नींद सो रहा है तो उसने पास से ईट उठाई और फिर एक के बाद एक कर 15 सेकंड में 18 ताबड़तोड़ वार पवन के सिर पर कर डाले जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं हत्यारे सोनू उर्फ मोती के द्वारा दुकान में सोए पवन को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतारने की ये सनसनीखेज़ वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । वही घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा सोनू उर्फ मोती मौके से फरार हो गया । वहीं मृतक के घर वाले जब उसका शव देखा तो उनमें कोहराम मच गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया ।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई । जहां पुलिस ने हत्यारे सोनू उर्फ मोती को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशान देही पर आलाए कत्ल ईंट भी बरामद कर ली है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static