शातिर महिला ने ज्वेलरी शोरूम में ग्राहक बनकर चुराया 6 लाख का सोने का हार, CCTV में कैद पूरी वारदात; जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:04 AM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ज्वेलरी शोरूम में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जहां एक महिला और एक पुरुष ग्राहक बनकर आए और उन्होंने बड़ी चालाकी से करीब 6 लाख रुपए का सोने का हार चोरी कर लिया। पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई चोरी?
शोरूम के मालिक गौरव पंडित ने बताया कि शाम को जब उन्होंने अपने स्टॉक की जांच की तो पता चला कि सोने का 6 तोला हार गायब है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए थी। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें साफ दिखा कि एक महिला और पुरुष ग्राहक बनकर शोरूम में आए थे। फुटेज में महिला ने बहुत ही चालाकी से सोने का हार अपनी साड़ी के नीचे छिपा लिया और फिर बिना किसी शक के शोरूम से निकल गई। पुरुष भी उसके साथ था और दोनों ने बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम दिया।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, ऋजुल ने बताया कि पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला और पुरुष चोरों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

व्यापारियों को पुलिस की सलाह
पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों से भी अपील की है कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों पर अच्छे सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस तरह की चोरी की घटनाएं आमतौर पर बड़े शहरों में होती हैं, लेकिन बुलंदशहर जैसे छोटे शहर में यह मामला खासकर चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static