Dog Attack: 10 वर्षीय छात्रा पर जर्मन शेफर्ड के कुत्तों ने बोला हमला, हंसते-मुस्कुराते स्कूल पहुंची मासूम को नोच- नोचकर किया घायल

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 03:23 PM (IST)

मिर्जापुर: अगर आप भी विदेशी कुत्ते पालने के शौकीन है तो सावधान हो जाए। दरअसल, विदेशी नस्ल के कुत्ते कब किस पर हमला कर दें इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जिले के जिगना से सामने आया है जहां पर एक स्कूल प्रबंधक के चार जर्मन शेफर्ड के कुत्तों 10 वर्षीय छात्रा पर हमला बोल दिया। बच्ची स्कूल के बीच चीखती चिल्लाती रही लेकिन कुत्ते ने नोच नोचकर घायल कर दिया। इस बीच बच्ची की चीख पुकार सुनकर अध्यापकों ने बचाय। लेकिन उसके पहले ही कुत्तों ने लहूलुहान कर दिया। आनन- फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।

PunjabKesari

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र प्रबंधन के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बच्ची के चाचा ने बताया कि भतीजी समीक्षा शुक्ला (10) पुत्री अनूप कुमार शुक्ला लालापुर स्थित एक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। बृहस्पतिवार को दोपहर में स्कूल परिसर में जर्मन सेर्फड कुत्ते ने समीक्षा पर हमला कर दिया। इस दौरान छात्रा बचने के लिए दौड़ती रही और कुत्ता काटता रहा। इससे सिर और कान समेत शरीर पर चार जगह घाव हो गए।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों ने किसी तरह बच्ची को बचाया और चिकित्सक के पास ले गए। डाक्टर ने बालिका को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। तब तक बच्ची के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने सर्रोई अस्पताल में उसका इलाज कराया। छात्रा के चाचा वरुण कुमार शुक्ल ने आरोप लगाया कि स्कूल में चार कुत्ते पाले गये हैं। घटना स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने प्रबंधक, उनके भतीजे और प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी।

वहीं, प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा ने कुत्ते की पूंछ पकड़ ली थी, जिससे यह घटना हुई। अब कुत्ते को स्कूल से हटा दिया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष जिगना चंद्रप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रबंधक निशा देवी, उनके भतीजे संतोष दुबे और प्रधानाचार्य डीएन पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static