घरेलू सिलेंडर से लगी आग, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 3 की हालत नाजुक

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 12:38 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के शाहनगर गांव में उस वक्त अफऱातफऱी मच गई जब एक घरेलू सिलेंडर लीक होने के कारण घर में धमाका हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि पलभर में मकान ज़मीदोज़ हो गया। हादसे में घर के मुखिया समेत परिवार के 10 लोग झुलस गए। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कराया गया है। डीएम रविन्द्र कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और सीएमसो को घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
बता दें कि हादसे का शिकार हुए परिवार का मुखिया अहमद कुरैशी गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि अहमद के घरेलू सिलेंडर में लीकेज हो गया था, जैसे ही अहमद की पत्नी ने खाना बनाने के लिए आग जलाई तो आग घर में फैल गई, जब तक आग पर काबू किया जाता  इससे पहले सिलेंडर में धमाका हो गया। हालांकि देर तक चले राहत कार्य के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, मगर इस हादसे के शिकार हुए तीन लोगों की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static