Etawah News: चालक को झपकी आने से डबल डेकर बस पलटी… 14 यात्री घायल, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 03:03 AM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के एक स्लीपर-कोच बस चालक को नींद आने की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर पलट गई, जिससे उसमें सवार 14 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ऊसराहार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेक कुमार सिंह ने बताया कि स्लीपर कोच बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। उन्होंने कहा कि घटना रविवार सुबह हुई और 14 यात्री घायल हो गए। घायलों को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कर्मचारियों द्वारा पलटी हुई बस को हटाने के बाद दो घंटे बाद एक्सप्रेस वे पर सामान्य यातायात बहाल हो सका।