Double Murder: गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती की हत्या, घर में मिले शव, मचा हडकंप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 04:11 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई है। दोनों पति पत्नी के शव खून से लथपथ उनके घर से बरामद किए गए है। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि यह मामला जिले के लोनी के ट्रोनिका का है। यहां पर सिटी थाना इलाके की चर्च कॉलोनी में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले इब्राहिम (65) परिवार के साथ रहते थे। वह कबाड़ का काम करते थे। परिवार में दूसरी पत्नी हाजरा और बेटी है। इब्राहिम के परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। इब्राहिम की बेटी का कहना है कि मंगलवार सुबह वह घर से बाहर निकली तो उन्होंने अपनी मां का शव घर के बाहर देखा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद वह अपने पिता के कमरे में गई तो वहां पिता मृत अवस्था में पड़े मिले। मां बाप के शव को देख कर बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।