यमुना नदी में एक साथ दर्जनों शव उतराते मिले, मचा हड़कम्प
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:51 PM (IST)

हमीरपुर: जिले में यमुना की जल धारा में एक साथ दर्जनों लाशें उतराती देखे जाने से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया । नदी में दर्जनों शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नदी में दर्जनों शव तैर रहे है पर यह वो शव है जिन्हें कानपुर और हमीरपुर जिलो के गाव वालो ने जल प्रवाह किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक मामला हमीरपुर जिले का बताया जा रहा है जहां पर यमुना नदी में एक साथ कई शव देखे गए। इसी जाकनारी लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची ने पता लगाया कि कानपुर और हमीरपुर जिलो के ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में लोगो की मृत्यु हो रही है । यह सब शवो को गामीणो द्वारा जल प्रवाहित किया गया है । जिसे यह शव जल में बह रहे है।
ASPअनूप कुमार सिंह के मुताबिक हमीरपुर जिले में बहने वाली यमुना नदी का उत्तरी किनारा कानपुर में लगता है और दक्षिणी किनारा हमीरपुर में लगता है यानी कि यमुना नदी कानपुर और हमीरपुर जिलो की सीमा रेखा के रूप में बहती है । यमुना नदी को कानपुर और हमीरपुर जिले के लोग मोक्ष दाहिनी कालिंदी के रूप में मानते है और मत्यु होने पर इसी यमुना में जल प्रवाहित किये जाने की पुरानी परंपरा है । यमुना नदी में इक्का दुक्का शव तो हमेशा देखे जाते रहे है पर कोरोनॉ काल मे इस नदी में शवो की बाढ़ आ गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में कितनी बड़ी तादाद में लोगो की मौत हो रही है । कोरोना के डर से ग्रामीण शवो का अग्निदाह करने के बजाये यमुना नदी में प्रवाहित कर दे रहे है इसी वजह से यमुना नदी में एक साथ दर्जनों शव उतरते नजर आ रहे है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता