Farrukhabad News: नशे में धुत पति बना हैवान, पत्नी की पीट पीटकर की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 07:54 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित रूप से लाठी से प्रहार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मंगलवार को बताया कि कमालगंज क्षेत्र के नगला जोध गांव में धीरेंद्र ने सोमवार रात अपनी पत्नी आरती (32) के सिर पर लाठी से प्रहार करके उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। कुमार के अनुसार आरती को कमालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि धीरेंद्र को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। उनके मुताबिक इस मामले में आरती के भाई राजीव की तहरीर पर धीरेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमार ने बताया कि आरती का 12 वर्ष पहले धीरेंद्र से विवाह हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं।  उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार है। गिरफ्तारी के पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया जाएगा। 

इलाहाबाद HC से अखिलेश यादव को मिली बड़ी राहत, दादरी थाने में दर्ज आपराधिक मुकदमे पर लगाई रोक

प्रयागराज: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिल गई है। फरवरी 2022 में अखिलेश यादव समेत जयंत चौधरी के खिलाफ नोएडा के दादरी थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने इस  आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। जिससे अखिलेश और जयंत चौधरी दोनों को एक बड़ी राहत मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static