सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता ने लेखपाल को दी धमकी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 07:20 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में लेखपाल को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। ऊंचाहार के उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने आज को बताया कि गांव सभा के काफी बड़े भूभाग पर कुछ लोगों के अवैध कब्ज़े थे। इसके लिए तहसीलदार एक टीम बना कर भूमि की नाप जोख करा रहे थे। गांव सभा की भूमि पर गौशाला का निर्माण भी प्रस्तावित है।

भूमि की नापजोख के दौरान आरोपी भाजपा नेता ब्रजेश सिंह ने लेखपाल को हनक में लेने के लिए उसे फोन कर धमकाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उनके प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में लेखपाल अमर सिंह ने कहा कि गुरुवार की दोपहर को उनके फोन पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता ब्रजेश सिंह का फोन आया था।

उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि इस जगह का किसी और के नाम पट्टा नहीं होना चाहिए। लेखपाल ने बताया कि वैसे तो अमूमन वह कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करते हैं, लेकिन जब कॉल करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो उसने रिकॉर्डिंग ऑन कर ली और अपने इलाके के उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट किया।  प्रशासन की सक्रियता से गदागंज थाने पर लेखपाल ने मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी गदागंज ने बताया कि अभी मात्र शिकायत दर्ज हुई है बाकी मामले की विवेचना चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static