नशे में धुत व्यापारी गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ा, शांतिभंग के तहत किया चालान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 05:21 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत एक शख्स देर रात गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। इतना ही नहीं युवक ने दरोगा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद भी वह दरोगा को काफी कुछ बोलता रहा।वहीं, युवक इन हरकतों से तंग आकर पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

बता दें कि मामला प्रयागराज जिले के बादशाहीमंडी क्षेत्र का है। जहां चौकी इंचार्ज ज्ञानेश सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात 11 बजे कुछ लोग पुलिस को नशे के हालत में दिखे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर जाने के लिए कहा जिनमें से तीन लोग तो घर चले गए, लेकिन एक शख्स पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गया। इसके बाद वह पुलिस के साथ गाली गलोच करने लगा। इतना ही नहीं उसने ने दरोगा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

वहीं, उसका तमाशा बढ़ता देख पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत चालान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अब युवक जमानत पर छूट गया है। वहीं, युवक की पहचान व्यापारी अभिषेक उर्फ पिंटू के रूप में हुई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static