Bulandshahr: मामूली विवाद के चलते बेटे ने पिता को लाठी से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 04:07 PM (IST)

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कस्बे में मंगलवार सुबह एक पुत्र ने अपने वृद्ध पिता पर लाठी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामूली विवाद के चलते बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शिकारपुर कस्बे के मोहल्ला मुफतीबाड़ा में राजपाल नामक एक साठ वर्षीय वृद्ध का मकान है। उसका बेटे चेतन से विवाद रहता था और अक्सर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। इसी क्रम में आज सुबह किसी विवाद के बाद चेतन ने लाठी से पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को कपड़े की एक गठरी में बांध चेतन कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया।

आरोपी बेटा गिरफ्तार
सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शिकारपुर कस्बे के 12 खंबा रोड से हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static