दंपत्ति में अनबन पर पति के दोस्तों ने खेला ऐसा खेल, समझौते के बहाने बारी-बारी से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर 6 महीने तक .........
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:56 PM (IST)

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति में अनबन का फायदा उठाकर पति के दोस्तों ने समझौता कराने के बहाने पत्नी को बुलाया और सेटेलाइट स्टैंड के पास राजरतन होटल में उसका रेप किया। दोनों आरोपी महिला की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण कर रहे थे।
परेशान होकर दर्ज करवाया दहेज उत्पीड़न का मामला
नवाबगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इलाके के गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति से अनबन रहने लगी थी। परेशान होकर उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद पति के दोस्त बिथरी के गांव कमुआ कला के रहने वाले राजवीर सिंह और भुता के गांव म्यूड़ी के रहने वाले पिंटू ने महिला से मुलाकात कर कहा कि वह पति से उसका समझौता करा देंगे। महिला दोंनों के झांसे में आ गई।
अश्लील वीडियो बनाकर कई बार किया यौन शोषण
महिला ने बताया कि आठ नवंबर 2024 को दोनों दोस्तों ने बरेली के सेटेलाइट स्टैंड के पास राजरतन होटल में समझौता कराने का झांसा देकर बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने महिला से होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर दोनों ने उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ यौन शोषण किया। जिससे आजिज होकर महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया और पुलिस के पास पहुंच गई।
चार दिनों से भटक रही थी महिला, अफसरों ने लिया संज्ञान
पति के दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट कराने के लिए विवाहिता चार दिन से भटक रही थी। महिला ने थाना नवाबगंज में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसे लेकर पुलिस ने उससे कहा कि राजरतन होटल बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है और नियमानुसार कार्रवाई वहां से हो पाएगी। जब महिला बारादरी थाने आई तो कहा गया कि घटना का इरादा जहां से बनाया जाता है, वहां मामला दर्ज होता है। नवाबगंज पुलिस जो मदद चाहेगी वह की जाएगी। हालांकि जब मामला अधिकारियों की जानकारी में आया तो नवाबगंज थाना प्रभारी राहुल सिंह को ही कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर सीओ गौरव सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिलते ही रविवार को आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।