घरेलू कलह के चलते 2 लोगों ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 03:12 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को एक पूर्व प्रबंधक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह और कर्ज के चलते व्यक्ति ने अपनी जान दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली जोत निवासी और बेगम खैर स्कूल के प्रबंधक अकरम खान (48) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रिवाल्वर तथा शव को कब्जे मे ले लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव खून से सना मिला है। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पता चला है कि कर्ज और पारिवारिक कलह के कारण अकरम ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमाटर्म रिपोटर् आने के बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है, जांच पड़ताल जारी है।
ये भी पढ़ें...
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने "हिंदू धर्म" की गढ़ी नई परिभाषा, कहा- , ''हिंदू फारसी शब्द है, फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है
वहीं, कौशांबी जिले के कोकराज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव के रहने वाले नाथू ने भी घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक नाथू (55) गांव से बाहर गंगा कछार में छप्पर डालकर रहता था। कल शाम किसी बात को लेकर उसका पुत्र से विवाद हो गया था। जिससे क्षुब्ध होकर नाथू ने कल रात गले में फांसी का फंदा डालकर पास के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली और उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है।