PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान भरभराकर गिरा जर्जर मकान, 2 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 10:05 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के धर्मनगरी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान बीती रात एक जर्जर मकान भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई व 8 घायल हो गए हैं। बता दें कि रात करीब ढाई बजे हुए हादसे के बाद मज़दूरों में चीख पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आस- पास के लोगों ने पुलिस और कॉरिडोर के लोगों को सूचना दी और मलबे में दबे मज़दूरों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को मंडलीय चिकित्सालय पहुँचाया, जहां डॉक्टर्स ने 2 को मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक गंभीर को एडमिट कर लिया है जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।  वहीं घटना की सूचना पर मौके पर सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुँच चुकी है और राहत और बचाव कार्य में लगी है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंडलीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से जानकारी भी ली।  मरने वाले मज़दूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं और कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static