राम बारात के दौरान राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला, रॉड से जमकर पीटा; दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:06 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना गांव में ‘राम बारात' के दौरान राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। हमला करने के संबंध में चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ युवकों ने पुराने विवाद की वजह से आदर्श पांडे (राम) और शिवमंगल पांडे (लक्ष्मण) के साथ-साथ समिति के अध्यक्ष अतुल पांडे और चार अन्य लोगों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए और बाद में हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। स्थानीय लोगों ने हमले के बाद पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को शांत कराया। 

झगड़े के दौरान पुलिसकर्मी नहीं थे मौजूद 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद थाना प्रभारी उमेश बाजपेयी और उपनिरीक्षक शिवबचन को पुलिस लाइन भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह हमला दो दिन पहले एक स्थानीय मेले के दौरान हुए झगड़े के बाद किया गया। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले रामलीला समिति के सदस्यों ने कुछ युवकों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, राम बारात के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी नहीं होने के कारण फिर से झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static