बारात चढ़त के दौरान दूल्हे की पिटाई, दंबगों ने बग्गी ने खींचकर जमकर पीटा...सिर फूटा और कपड़े भी फटे
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:02 PM (IST)

अमरोहा ( आसिफ ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुरानी रंजिश के चलते गांव के लड़के ने ही अपने साथियों को लेकर बारात चढ़त के दौरान बुग्गी पर बैठे दूल्हे की जमकर का पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घायल दूल्हे का इलाज कराकर सुबह फेरे कराकर बारात दुल्हन लेकर वापस लेकर गया पुलिस को दूल्हे के परिजनों की तहरीर पर नामदर्ज समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरा मामला अमरोहा के थाना सैदनगली क्षेत्र में गुरुवार की रात को तरारा गांव निवासी आकाश की बारात में एक दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर साइकिल की चेन, लोहे के कड़े और चाकू लेकर आए थे। उन्होंने दूल्हे को बग्गी से खींचकर उस पर हमला किया। इस दौरान दूल्हे का सिर फट गया और उसके कपड़े भी फट गए। बारातियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर दूल्हे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दूल्हे के पिता वीर सिंह ने बताया कि एक दिन पहले गांव का एक युवक बारात में हंगामा करने की धमकी देकर गया था। उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताया है। घायल दूल्हे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दूल्हे को बग्गी से खींचकर मारा
दूल्हे के भाई पवन कुमार ने बताया कि हमारे गांव के ही एक लड़के का मेरे भाई से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर घर भेज दिया था। विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह नहीं पता। इसके बाद वह भाई को चैलेंज देकर गया था कि मैं तेरी बारात चढ़ने नहीं दूंगा। वहीं, दूल्हे आकाश का कहना है कि बारात चल रही थी वह बग्घी पर बैठा था। अचानक 15 से 16 लड़कों ने बग्गी पर चढ़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह पहचान में नहीं आए। वही मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। वही सुबह 4:00 बजे पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे दुल्हन के फेरे कराए गए। इसके बाद बारात को विदा किया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वीर सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में बेटे के उपचार के बाद करीब 4:00 बजे फेरों की रस्म अदा कर दुल्हन को घर लाया गया है दूल्हे आकाश की तहरीर पर आरोपी जसवंत पुत्र अमर सिंह,पवन पुत्र अमर सिंह,जसवीर पुत्र अमर सिंह निवासी तरारा तथा तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।