धनशोधन मामले में बसपा के पूर्व एमएलसी के आवास पर ED ने मारे छापे

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:39 AM (IST)

लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से संबंधित जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी  के पूर्व विधान पार्षद मोहम्मद इकबाल के दिल्ली और सहारनपुर परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है। तलाशी के दौरान दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

बता दें कि एजेंसी के लखनऊ जोन ने छापेमारी की कार्रवाई एएमबी बिल्डप्रोप प्राइवेट लिमिटिड के दिल्ली और सहारनपुर में स्थित पांच परिसरों पर की। यह कंपनी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य इकबाल से संबंधित है। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है। ईडी ने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत और अवैध बालू खनन तथा चीनी मिल बेचने के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों का संज्ञान लेते हुए इकबाल और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static