UP: 15 अक्‍टूबर के बाद खुलेंगे शिक्षण संस्‍थान, धार्मिक आयोजनों की सरकार ने दी सशर्त अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 10:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 15 अक्टूबर के बाद शिक्षण संस्‍थाओं को खोलने और दुर्गा पूजा, आदि धार्मिक आयोजनों की सशर्त अनुमति दी है। भारत सरकार द्वारा जारी अनलॉक-5 के दिशा निर्देश के अनुसार निरुद्ध क्षेत्र के बाहर सभी स्‍कूल एवं शैक्षणिक संस्‍थान खुलेंगे।

अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि ये संस्‍थान चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। सहगल के मुताबिक यह निर्णय स्‍कूल व संस्‍थान के प्रबंधन से विचार विमर्श कर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। इसके अन्‍तर्गत आनलाइन दूरस्‍थ शिक्षा की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

सहगल ने बताया कि शैक्षणिक संस्‍थाओं में माता-पिता की सहमति से ही छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य की जा सकेगी। लॉकडाउन केवल निरुद्ध क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा। यह 31 अक्‍टूबर तक लागू रहेगा। सहगल ने आने वाले त्‍योहारों पर होने वाले धार्मिक आयोजनों के संदर्भ में बताया कि जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति देगा जिसमें मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज करने और सामजिक दूरी का पालन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static