मिस्र ने अपना सर्वोच्च सम्मान PM मोदी को दिया, शादी से पहले यौन संबंध बनाने की इजाजत नहीं देता इस्लाम...... पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 08:05 PM (IST)

लखनऊ: सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर, वाराणसी में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। योगी कहा कि अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री के भव्य सम्मान से भारतवासियों का सम्मान है। मिस्त्र ने अपना सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को दिया जिसे दुनिया ने देखा। अब दुनिया भारत को एक नई नजर से देख रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट Allahabad High Court ने अंतर धार्मिक जोड़े की सुरक्षा की मांग की याचिका खारिज करते हुए बड़ा आदेश दिया है। दरअसल, कोर्ट ने कहा कि कुरान के अध्याय 24 के मुताबिक व्यभिचार के लिए अविवाहित पुरुष और महिला को 100 कोड़े की सजा देने का प्रावधान है। ऐसे में किसी अविवाहित महिला पुरुष किसी भी प्रकार का यौन, वासनापूर्ण, स्नेहपूर्ण कृत्य जैसे चुंबन स्पर्श, घूरना वर्जित है। कोर्ट ने कहा कि इसे इस्लाम में हराम बताया गया है।
1- हे भगवान! 10 दिन तक अपने नाती के शव के साथ घर में पड़ी रही महिला, शव से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहरीपुरवा के एक मकान में मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग महिला को अपने 17 वर्षीय नाती के शव के साथ रहते पाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 दिन पुराने शव से भीषण दुर्गंध आ रही थी। एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया और बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
2- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को HC से बड़ी राहत, जबरन कब्जे के मामले में जमानत मंजूर
Mukhtar Ansari: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में अनवर शहजाद को जमानत दे दी है। इस वक्त शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है।
3- Prayagraj News: अब जैन मंदिर में भी ‘ड्रेस कोड’ लागू, छोटे-छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस पहनकर परिसर में नो एंट्री
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में हिंदू मंदिरों द्वारा भक्तों के लिए 'ड्रेस कोड' लागू करने के ट्रेंड के बाद अब प्रयागराज के चौक इलाके में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर ने भी इसी तरह का नियम अपनाया है। मंदिर प्रबंधन ने सख्त आदेश जारी करते हुए मंदिर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दिया है। सोमवार को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर समिति की उपमंत्री खुशबू जैन ने इस बाबत जानकारी दी।
4- माफिया अतीक अहम और उसके भाई अशरफ की बेनामी संपत्तियों पर ईडी की नजर, गोपनीय जांच शुरु
Prayagraj News: माफिया अतीक अहम और उसके भाई अशरफ की नामी और बेनामी संपत्तियों पर अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दअरसल, प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी मिली है कि कौशांबी के रहने वाले 4 डॉक्टरों के नाम से माफिया ने संपत्तियां खरीदी थी बाद में उसे अधिक दामों पर बेची है। अब ईडी इस मामले इन डॉक्टरों की जमीन,मकान और प्लाट को लेकर दस्तावेज खंगाल रही है।
5-आजमगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, घर में सोए हुए बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल कर बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों घर के बाहर चारपाई लगाकर सोए थे।
6- अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा-आज के हालात इमरजेंसी से ज्यादा खराब
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 25 जून 1975 की काली यादें 48 वर्ष बीत जाने के बाद आज भी फिर सिहरन पैदा करती नज़र आ रही है। आपातकाल में जहां नागरिक अधिकार छीने गए, वहीं 19 महीनों की यंत्रणा में देशवासी भयाक्रांत रहे थे।
7-CM योगी ने की जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा, कहा- मार्च 2024 तक हर घर में आएगा शुद्ध जल
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
8-तेल करोबारी श्रवण साहू की हत्या मामले में IPS मंजिल सैनी की बढ़ी मुश्किलें, विभागीय जांच शुरू
लखनऊ: आईपीएस मंजिल सैनी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अव विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच राज्य अभिसूचना विभाग (स्टेट इंटेलिजेंस) के अपर पुलिस महानिदेशक भगवान स्वरूप कर रहे हैं। जांच टीम में उनके साथ इंटेलिजेंस विभाग के एसपी संजीव त्यागी भी शामिल हैं।
9- Bareilly: खतना मामले पर बड़ी कार्रवाई, अस्पताल का लाइसेंस निलंबित...नए मरीजों की भर्ती पर भी लगाई रोक
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित एक निजी अस्पताल में तोतलेपन का इलाज करने के बजाय बच्चे का खतना करने के आरोपी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और अस्पताल में किसी भी तरह के इलाज और नए मरीजों की भर्ती में रोक लगा दी गई है।
10- Crime News: दौलत के पीछे प्रेमिका बनी बेवफा, दूसरे प्रेमी से करा दी बचपन के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या
वाराणसी: फर्रुखाबाद निवासी बीएससी के छात्र देवांश यादव (23) के अपहरण और हत्या की गुत्थी को वाराणसी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक की पूर्व प्रेमिका, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।