आगरा में धूमधाम से मनाई गई ईद, अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआएं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 11:04 AM (IST)

आगराः रमजान माह के समाप्त होने के बाद कल रात चांद का दीदार कर आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। ईद उल फितर के मौके पर बुधवार को आगरा की शाही जामा मस्जिद पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक- दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
PunjabKesari
वहीं ताजमहल की मस्जिद में हर साल ईद के मौके पर हजारों लोग यहां नमाज पढ़ने आते है। ईद के त्योहार के साथ पवित्र रमजान महीने की समाप्ति हो गई। नए-नए कपड़ों में सजे-धजे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग विभिन्न मस्जिदों में एकत्र हुए और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
PunjabKesari
मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। ताजमहल, ईदगाह, संदली मस्जिद पर भी ईदी लेने वालों का हुजूम लग गया। नमाजियों ने पाक महीने में गरीबों को दान कर अल्लाह की रहमत पाई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static